---विज्ञापन---

live

IND vs CAN LIVE: सुपर 8 से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लगा झटका, कनाडा से साथ मैच हुआ रद्द

IND vs CAN, T20 World Cup Live Score: T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप A में आज भारत का सामना कनाडा से होना है। ये पहली बार होगा जब दोनों देश टी 20 क्रिकेट में एक-दूसरे का सामना करेंगे। हालांकि इस मैच पर भी बारिश विलेन बन सकती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 15, 2024 21:29
Share :

T20 World Cup 2024 : T20 वर्ल्ड कप में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत का सामना कनाडा से होना है। दोनों टीमों पहली बार टी 20 में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह मुकाबला बारिश के खलल के बिना पूरा हो पाएगा। फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से यहां पहले भी दो मैचों को रद्द किया जा चुका है।

---विज्ञापन---

21:12 (IST) 15 Jun 2024
IND vs CAN: भारत और कनाडा के बीच मैच हुआ रद्द

गीली ऑउटफिल्ड की वजह से भारत और कनाडा के बीच मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया है। मैच रद्द होने के बाद भारत और कनाडा को एक-एक अंक मिल गए हैं।

20:11 (IST) 15 Jun 2024
IND vs CAN Live score: 9 बजे अंपायर फिर से करेंगे मैदान का मुआयना

भारत और कनाडा के बीच टॉस में अभी और देरी होगी। मैदान गीला होने की वजह से अभी टॉस नहीं होगा। अंपायर 9 बजे फिर से मैदान का मुआयना करेंगे।

19:50 (IST) 15 Jun 2024
IND vs CAN Live: यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका

कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है. यशस्वी जायसवाल को अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला है.

19:47 (IST) 15 Jun 2024
नहीं रुकी बारिश, टॉस में देरी

बारिश लगातार जारी है। इसकी वजह से टॉस में देरी हुई है। 8 बजे इंस्पेक्शन होगा।

18:57 (IST) 15 Jun 2024
IND vs CAN: टॉस में होगी देरी

ऑउटफिल्ड गीली होने की वजह से भारत और कनाडा के टॉस में देरी होगी।

18:52 (IST) 15 Jun 2024
IND Vs Canada: टॉस में हो सकती है देरी

जानकारी के अनुसार, आउटफील्ड अभी भी गीली है। ग्राउंडस्टाफ लगातार इसको लेकर काम कर रहे हैं। टॉस में देरी हो सकती है।

18:32 (IST) 15 Jun 2024
IND vs CAN Live score: ग्रुप में टॉप पर रहेगी टीम इंडिया

अगर आज का मैच रद्द हो जाता हैं तो भारत इस ग्रुप में टॉप पर रहेगी। जबकि कनाडा तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। अगर पाकिस्तान आयरलैंड को हरा देती है तो वो तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

18:31 (IST) 15 Jun 2024
IND vs CAN Live Update: कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया आज के मैच में कुलदीप यादव को मौका दे सकती है। कुलदीप को अभी तक वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें जडेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

18:30 (IST) 15 Jun 2024
IND Vs CAN Live: जानें लॉडरहिल के मौसम का हाल

मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होगा। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार,यहां आज के दिन भी बारिश हो सकती है। जिस वजह से टॉस में भी देरी हो सकती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 15, 2024 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें