India vs Bangladesh: भारतीय टीम साल 2026 में कई सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप 2027 देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम साल 2026 में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां पर वनडे सीरीज के अलावा टी-20 सीरीज खेली जाएगी. हालांकि ये सीरीज इस साल ही होनी थी, लेकिन अचानक इस सीरीज को टाल दिया गया था. अब बांग्लादेश ने इस साल का अपना होम कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक भारतीय टीम अगस्त से लेकर सितंबर तक बांग्लादेश दौरे पर रहेगी, जहां पर वनडे के अलावा टी-20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम यहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस दौरे के बारे नहीं बताया गया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा
---विज्ञापन---
क्रिकबज के मुताबिक भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 1 सितंबर से खेलेगी. दूसरा मुकाबला 3, जबकि तीसरा मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाना है. वहीं, 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 9 सितंबर से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 13 और तीसरा मुकाबला 13 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला
भारत में बांग्लादेश का विरोध
भारत के कई शहरों में बांग्लादेश का विरोध देखने को मिल रहा है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तिफिजुर रहमान को केकेआर ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह इस रकम में बिकने के बाद आईपीएल में खेलने वाले सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बने थे. इसके बाद भारत में उनका विरोध हो रहा है और उन्हें बैन करने की मांग लगातार उठती जा रही है. फिलहाल टीम इंडिया जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा. बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय वनडे टीम की घोषणा नहीं की है.