इन बदलावों के साथ उतर सकता है भारत
मैच में भारतीय के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी जड़ने वाले शुभमन गिल की वापसी तय है। इन दोनों के खेलने से प्लेइंग इलेवन से देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल की छुट्टी होगी। पडीक्कल और जुरेल का पर्थ में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके साथ ही एडिलेड की कंडीशंस को देखते हुए टीम स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।क्यों अश्विन को मिल सकता है मौका?
भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन को एडिलेड में भारत की प्लेइंग इलेवन में इसलिए मौका मिल सकता है क्योंकि उनका पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड जोरदार है। उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में 18 विकेट झटके हैं। दूसरी ओर उनका एडिलेड में भी बेहतरीन रिकॉर्ड है। अश्विन एडिलेड में अब तक कुल 16 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पिछली बार इसी मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट झटके हैं, जो उनकी इस मैच में खेलने की दावेदारी को मजबूत करते हैं।दोनों टीमों का पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली टीम है। उसने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें 11 जीते हैं, जबकि एक हारा है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने अब तक चार पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने तीन जीते हैं और एक हारा है। एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कितने बजे शुरू होगा एडिलेड टेस्ट? जानिए कब और कहां देख सकेंगे डे-नाइट मैच
---विज्ञापन---