India vs Australia: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं। इस अहम मुकाबले से पहले भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने कहा है एक बड़ी भविष्यवाणी की है। अश्विन का मानना है कि भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई टीम पर उसी तरह हावी हो सकती है, जिस तरह वो न्यूजीलैंड पर हावी हुए थे, जहां टीम ने 44 रनों की जीत दर्ज की थी।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने सेमीफाइनल को लेकर मजेदार भविष्यवाणियां कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान कंगारू टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो जाएंगे। बता दें कि अब तक मैक्सवेल ने वनडे में कुलदीप के खिलाफ 143.5 की स्ट्राइक रेट से जरूर रन बनाए हैं, लेकिन वो भारतीय स्पिनर के आगे तीन बार आउट होने में भी सफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत का मिल रहा शुभ संकेत, क्या बरकरार रहेगा 27 साल का रिकॉर्ड?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि भारत लगातार दो आईसीसी खिताब जीतने वाला है। मैं आपको बता दूं कि ग्लेन मैक्सवेल वरुण चक्रवर्ती को टारगेट नहीं करेंगे और आखिर में कुलदीप यादव उन्हें आउट करेंगे।'
'हेड vs वरुण के बीच मुकाबला होगा'
उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम पर हावी होने के लिए पहले पावरप्ले में ट्रेविस हेड की जबरदस्त बैटिंग की जरूरत होगी। अश्विन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में तभी जीत सकता है, जब हेड पहले 10 ओवरों में धमाल मचा दें। हेड बनाम वरुण चक्रवर्ती के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।' अश्विन ने कहा कि हेड से निपटने के लिए टीम को वरुण से शुरुआत में बॉलिंग करानी चाहिए, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट झटककर टीम को जीत दिलाई थी।'
सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: विराट ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला