India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही माना जा रहा था कि ये रोहित-विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलिया का दौरा होने वाला है, ये दोनों दिग्गज टी20 और टेस्ट से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी वनडे में खेल रहे हैं. लेकिन वनडे में भी उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि फैंस उनको वर्ल्ड कप 2027 तक खेलते हुए देखना चाहते हैं.
अब एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान एकबार फिर से रोहित और विराट के वनडे से संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. विराट कोहली इस मैच में एकबार फिर से बिना खाता खोले आउट हुए, लेकिन स्टेडियम में मौजूद फैंस ने स्टैंडिंग ओवेशन के साथ उनका अभिवादन किया और कोहली ने भी फैंस का ये अभिवादन हाथ उठाकर स्वीकार किया. रोहित को भी फैंस ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
---विज्ञापन---
रोहित ने खेली शानदार पारी
पर्थ वनडे में रोहित शर्मा भी ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए थे और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन एडिलेड में रोहित ने शुरुआत से सूजबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. इस मैच में रोहित शर्मा 97 गेंदों पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. जैसे ही रोहित पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो एडिलेड में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनकी सराहना की. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
रोहित ने बनाए कई रिकॉर्ड
एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा ने कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज गए हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित तीसरे भारतीय बन गए हैं. वहीं बतौर ओपनर रोहित ने ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड, दिग्गज सौरव गांगुली को छोड़ दिया पीछे