India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट पर टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। टीम इंडिया इस मैच को जीतने से फिलहाल 7 विकेट दूर है। पर्थ टेस्ट के तीनों दिन देखा गया कि मौसम पूरी तरह से साफ था। जिसके बाद अब चौथे दिन के मौसम पर ताजा अपडेट सामने आया है।
कैसा रहेगा आज पर्थ का मौसम?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार पर्थ में आज थोड़ी तेज हवा चलती हुई दिखाई देने वाली है। इसके अलावा धूप भी निकली रहेगी। बात अगर बारिश की करे तो चौथे दिन मैच पर बारिश का कोई साया नहीं हैं। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है। वहीं पर्थ का तापमान आप 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।
Stay ahead of the weather in Perth with our 15-day forecast! Enjoy partly cloudy skies and comfortable temperatures ranging from 15°C to 22°C. With clear predictions for tomorrow, plan your activities with confidence. Check out the full forecast here: https://t.co/NrwR2Eh0MA
P… pic.twitter.com/v1vzp8IlaC— Weather Avenue (@WeatherAvenue) November 24, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को मिला उम्मीद से ज्यादा पैसा, लिस्ट में दो भारतीय प्लेयर शामिल
जीत के करीब टीम इंडिया
पर्थ टेस्ट में अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में महज 12 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। जिसमें से 2 विकेट जसप्रीत बुमराह और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाया था। उससे पहले टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 489 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
Stumps on Day 3 in Perth!
An exemplary day for #TeamIndia 🙌
Australia 12/3 in the 2nd innings, need 522 runs to win.
Scorecard – https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/03IDhuArTQ
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
जिसके बाद टीम इंडिया के पास 533 रन की बढ़त हो गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शानदार शतक लगाए थे। जायसवाल ने 161 और विराट ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया को अब इस मैच को जीतने के लिए 522 रन बनाने हैं, जो कंगारू टीम के लिए उतना आसान होने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने मान ली हार! स्टीव स्मिथ के बयान से खुश होंगे भारतीय फैंस