India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाया. पहले ही मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल फ्लॉप साबित रहे. रोहित और विराट की लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई, लेकिन जिस तरह की वापसी फैंस चाहते थे वैसे हुई नहीं.
रोहित शर्मा ने तो इस मैच में 8 रन जरूर बनाए, लेकिन कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कूपर कॉनोली ने इस मैच में कोहली का बेहद की शानदार कैच लपका था. जिसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: 8 गेंद विराट तो 14 गेंद में रोहित की पारी का हुआ अंत, दिवाली पर टूटा फैंस का दिल
---विज्ञापन---
कूपर कॉनोली ने पकड़ा बेहतरीन कैच
विराट कोहली की लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कुछ खास नहीं रही. पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली मिचेल स्टार्क के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे. इस मैच में कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया, लेकिन वे अपना खाता नहीं खोल पाए. मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर कोहली ने अपने बल्ले का मुंह खोलने की कोशिश की लेकिन कूपर कॉनोली ने कोहली का डाइव लगाकर काफी शानदार कैच लपका.
25 रन के अंदर टीम इंडिया को लगे 3 बड़े झटके
पर्थ वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की उछाल भरी गेंदों के सामने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए थे. रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, तो वहीं विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल को नाथन एलिस ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर आउट किया. महज 25 रन के अंदर टीम इंडिया को इस मैच में 3 बड़े झटके लगे. जिससे टीम इंडिया थोड़ी दबाव में दिखी.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: मैच शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी