India Tops Again in Doping Offender: लेटेस्ट वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत एक बार फिर दुनिया में डोपिंग के मामले में सबसे आगे निकल गया है. इंडिया लगातार तीसरे साल ग्लोबल लिस्ट में टॉप पर रहा है. 2024 के डेटा से पता चलता है कि भारतीय एथलीट रिकॉर्ड 260 डोपिंग से जुड़े मामलों में शामिल थे, जिससे ऐसे वक्त में गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं जब देश कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी की तैयारी कर रहा है और 2036 ओलंपिक गेम्स के लिए बोली लगाने का मन बना रहा है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
WADA ने बताया कि भारत में नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) की तरफ से किए गए 7,113 टेस्ट में से 260 एडवर्स एनालिटिकल फाइंडिंग्स (AAFs) पाए गए, जिसके कारण पॉजिटिविटी रेट 3.6 फीसदी रहा, जो 5,000 से ज्यादा टेस्ट करने वाले देशों में सबसे अधिक है. इनमें से 253 यूरिन सैंपल और 7 ब्लड सैंपल पॉजिटिव पाए गए. ये आंकड़ा 2023 की तुलना में ज्यादा है, जब 5,606 सैंपल में से 213 पॉजिटिव पाए गए थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमाराह हुए आगबबूला, गुस्से में छीनकर फेंका फैन का मोबाइल फोन, देखिए पूरा Video
---विज्ञापन---
बाकी देशों का हाल
इसकी तुलना में, कई बड़े खेल देशों ने ज्यादा टेस्टिंग वॉल्यूम के बावजूद काफी कम पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया. फ्रांस ने 11,744 टेस्ट में 0.8 फीसदी, रूस ने 10,514 सैंपल में 0.7 फीसदी, चीन ने 24,000 से ज्यादा टेस्ट में सिर्फ 0.2 फीसदी और यूनाइटेड स्टेट्स ने 6,592 टेस्ट में 1.1 फीसदी रेट दर्ज किया.
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: मीना बाजार के भाव बिके ये ब्रांडेड क्रिकेटर्स, फ्रेंचाइजी ने 5 प्लेयर्स को ‘चिल्लर’ देकर खरीदा
चिंता की बात
रिपोर्ट भारतीय खेलों के भीतर गहरी परेशानियों को उजागर करती है, जिसमें कोच, डॉक्टर और सपोर्ट स्टाफ के बीच परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले पदार्थों और दवाओं के बारे में कम अवेयरनेस शामिल है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भी भविष्य के ओलंपिक इवेंट्स की मेजबानी पर चर्चा के दौरान भारत की डोपिंग समस्या पर चिंता जताई है.
NADA ने किया बचाव
हालांकि, NADA ने इन आंकड़ों का बचाव करते हुए कहा कि ये ज्यादा नंबर, डोपिंग के मामलों में बढ़ोतरी के बजाय ज्यादा अग्रेसिव टेस्टिंग और मजबूत डिटेक्शन सिस्टम को दिखाती है. अच्छी बात यह है कि NADA ने 2025 में अब तक 1.5 फीसदी का कम पॉजिटिविटी रेट बताया है. इस परेशानी से निपटने के लिए, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने एक नया एंटी-डोपिंग पैनल बनाया है, और सरकार ने खेलों में ईमानदारी को मजबूत करने के लिए एक नेशनल एंटी-डोपिंग बिल पास किया है.