TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Neeraj Chopra Classic: अपने घर में दिग्गजों के साथ जलवा दिखाएंगे नीरज चोपड़ा, नोट कर लीजिए तारीख

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के फैंस के लिए गुड न्यूज है. जल्द ही यह स्टार एक्शन में दिखेगा. 24 मई का दिन बेहद खास है. आइए जानते हैं विस्तार से...

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर है. यह खिलाड़ी पहली बार अपने घरेलू मैदान पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है. वो 24 मई को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भाला फेंकते दिख सकते हैं. यह टूर्नामेंट उनके नाम पर ही आयोजित हो रहा है, जिसे 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' नाम दिया गया है. यह वर्ल्ड एथलेटिक्स (WA) कैटेगरी A इवेंट है, जो रैंकिंग प्वाइंट के मामले में कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड-लेवल प्रतियोगिता के बराबर माना जाता है.

374 दिनों बाद भारत में खेलेंगे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने आखिरी बार मई 2024 में भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में हिस्सा लिया था. अब वह 374 दिनों के बाद भारत में खेलते नजर आएंगे. भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन (AFI) के अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू ने कहा,'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि 24 मई को पंचकूला में 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' होगा, जिसमें नीरज और दुनिया के अन्य टॉप जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे.'

दोहा डायमंड लीग में खेल सकते हैं

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने सितंबर 2024 में ब्रुसेल्स डायमंड लीग में 87.86 मीटर का थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. अब वो पंचकूला में टॉप एथलीटों के साथ नजर आ सकते हैं. इससे पहले यह स्टार खिलाड़ी 16 मई को होने वालेदोहा डायमंड लीग में हिस्सा ले सकता है.नीजर इन दिनों तीन बार के ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन जान जेलेजनी की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

नीरज के लिए खास है पंचकूला

नीरज ने अपने जूनियर करियर के दौरान पंचकूला में ट्रेनिंग की थी और हमेशा यहां वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट में हिस्सा लेना चाहते थे. इसलिए यह इवेंट उनके और भारतीय एथलेटिक्स के लिए बड़ा मौका है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के पूर्व अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने पहले कहा था कि इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग में दुनिया के टॉप 10 भाला फेंकने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे. ये भी पढ़ें: CSK vs DC : ये 11 खिलाड़ी बना सकते है करोड़पति, जानें Dream Team में किस-किस को करे शामिल? ये भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR ने बना दिया अनोखा रिकॉर्ड, वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था


Topics:

---विज्ञापन---