U19 Asia Cup 2025, India vs UAE Match Report: भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 234 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में भारत के लिए 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा और 171 रनों की आतिशी पारी खेली. वैभव की पारी के बदौलत भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में यूएई की टीम पूरे 50 ओवर खेलकर भी 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी.
वैभव सूर्यवंशी ने ठोका धमाकेदार शतक
इस मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आरोन जॉर्ज के साथ मिलकर पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए यूएई टीम की हालत पतली कर दी. वैभव ने 95 गेंदों पर 171 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 14 चौके जड़े.
---विज्ञापन---
हालांकि, वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए और उद्दिश सूरी की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, जॉर्ज 73 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा, विहान मल्होत्रा ने 69 रन, वेदांत त्रिवेदी ने 38 रन और अभिज्ञान कुंडू ने 32 रनों का योगदान दिया. इन शानदार पारियों के बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- IND vs SA: कब और कहां होगा तीसरा टी20 मुकाबला? जानें वेन्यू और मैच टाइमिंग की पूरी डिटेल्स
उद्दिश सूरी की पारी गई बेकार
434 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. यूएई की ओर से उद्दिश सूरी और पृथ्वी मधु के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाया. सूरी और मधु दोनों ने अर्धशतकी पारी खेली. मधु ने 50 रन तो सूरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन बनाए.
यूएई की टीम पूरे 50 ओवर खेलकर भी 7 विकेट पर सिर्फ 199 रन ही बना सकी और 234 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई. वहीं, भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, जबकि किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, खिलन पटेल और विहाल मल्होत्रा को एक-एक सफलता मिली.