IND vs BAN Clash: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव जारी है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत में अपने सभी मैच खेलने से मना कर दिया. हालांकि इसके बावजूद भारत और बांग्लादेश जनवरी 2026 में ही आमने सामने होंगे.
15 जनवरी को महामुकाबला
दरअसल आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. लेकिन इस बार भारत और बांग्लादेश के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. 15 जनवरी से अंडर-19 वनडे विश्व कप 2026 की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला भारत और यूएसए के बीच होगा. विश्व कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और बांग्लादेश एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में दोनों देश 17 जनवरी को भिड़ेंगे. ये मैच जिम्बाब्वे के बुलवायो शहर में खेला जाएगा. भारत अपने सभी मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलवायो में ही खेलेगी.
---विज्ञापन---
वहीं, अंडर-19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में दोनों देश लीग स्टेज में आमने सामने नहीं होंगे. हालांकि दूसरे राउंड में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. भारतीय समयानुसार टीम इंडिया के सभी मैच दोपहर 1 बजे से खेले जाएंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के 30 दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कितने दिनों में फिट होंगे तिलक वर्मा?
अंडर-19 विश्व कप में भारत का पूरा शेड्यूल
| तिथि | टीम | स्थान (कार्यक्रम स्थल) | समय (IST) |
| 15 जनवरी, 2026 | भारत बनाम अमेरिका | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो | दोपहर 1:00 बजे |
| 17 जनवरी, 2026 | भारत बनाम बांग्लादेश | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो | दोपहर 1:00 बजे |
| 24 जनवरी, 2026 | भारत बनाम न्यूजीलैंड | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो | दोपहर 1:00 बजे |
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन.
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को पछाड़ कर रचा इतिहास, शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड