IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी की। पहले मैच में खराब बल्लेबाजी की वजह से मैच हारने वाली टीम ने अगले मैच में पहले खेलते हुए 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा। अभिषेक शर्मा ने 24 घंटे पहले ही भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और पहले ही मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद मेंटर युवराज सिंह और अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात की, जिसका वीडियो सामने आ गया है।
पहले परिवार से की बात
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद पहला वीडियो कॉल अपने घर पर किया। भारत में मौजूद अभिषेक के परिवार ने वीडियो कॉल पर उन्हें शतक की बधाई दी। सब बेहद खुश नजर आ रहे थे। मां और बहन अभिषेक को देखते ही जोर से चिल्ला उठी। इस कॉल के बाद अभिषेक ने कहा कि सब बेहद खुश हैं। ये बहुत खास पल है। परिवार के लिए हमने मेहनत की है मैं बहुत खुश हूं।
युवराज बोले गर्व है
परिवार से वीडियो कॉल करने के बाद अभिषेक ने कहा कि अब मैं एक और स्पेशल कॉल करने जा रहा हूं। देखना है कि वह उठाते हैं कि नहीं, इसके बाद अभिषेक ने युवराज सिंह को फोन लगा दिया। युवराज सिंह ने फोन उठाते हुए कहा कि 'बहुत गर्व है। बहुत बढ़िया, बहुत गर्व है। आप इसके हकदार हैं। आगे और भी बहुत कुछ होगा। यह तो बस शुरुआत है।' युवराज सिंह इन दिनों लंदन में हैं और वर्ल्ड लीजेंड्स क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- सालों चला अफेयर, फिर सौरव गांगुली को दोबारा करनी पड़ी थी शादी; एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा था नाम