IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने लाजवाब शतक लगाया है। अभिषेक ने यह शतक महज 46 गेंदों पर बनाया है। अभिषेक के इस शतक की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मैच में 100 रन के अंतर से हराया है और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने सीरीज के पहले टी20 मैच में ही भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
भारत के बने पहले खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाया है। इससे पहले टी20 क्रिकेट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक नहीं लगा पाया था। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारी में शतक जड़ने के मामले में भी अभिषेक शर्मा भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सबसे कम पारी में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था। दीपक ने अपने तीसरे मैच में शतक जड़ा था।
ये भी पढ़ें:- Video: शतक बनाया, रिकॉर्ड बनाए; फिर आखिर क्यों छलका अभिषेक शर्मा का दर्द?
अभिषेक से पहले 2 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा
टी20 क्रिकेट में अपने करिअर के पहले मैच में शून्य और दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के इविन लुईस और रोमानिया के शिवकुमार पेरियालवार टी20 क्रिकेट में ये कारनामा कर चुके हैं।