IND vs ZIM Shashi Tharoor: भारतीय टीम ने रविवार को करिश्माई कमबैक करते हुए जिम्बाब्वे को उसके घर में 100 रनों से बड़ी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने हरारे में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी, फिर गेंदबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन कर महफिल लूटी। इससे पहले शुभमन गिल की कप्तानी में गई युवा टीम इंडिया को पहले मैच में करारी हार के बाद आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। कई लोगों ने रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए थे, लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने कमबैक किया, उसे देख रोंगटे खड़े हो गए। टीम इंडिया की जीत के बाद शशि थरूर भी अचानक ट्रेंड करने लगे। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
जिम्बाब्वे की तारीफ कर कसा था तंज
दरअसल, शशि थरूर ने पहले टी-20 में भारत की हार पर तंज कसा था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- भारत की T20 World Cup जीत के लिए मुंबई में हुए जश्न की गूंज अभी भी कम नहीं हुई है। आज हरारे में जिम्बाब्वे की छोटी टीम ने हमें हरा दिया। यह ठीक वैसा ही है जैसा कि BCCI ने चीजों को हल्के में लेने के लिए किया। चाहे 4 जून हो या 6 जुलाई, अहंकार को एक पायदान नीचे लाया गया है। बहुत बढ़िया खेला, जिम्बाब्वे!
ट्रोल किए जाने पर खुशी
फिर जब टीम इंडिया को दूसरे टी-20 मैच में शानदार जीत मिली तो थरूर ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि मुझे ट्रोल किए जाने पर खुशी है। थरूर ने लिखा- आज जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराने वाली युवा भारतीय टीम को बधाई। खासकर अभिषेक शर्मा को, जिनका शतक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज शतक था। खुशी है कि उन्होंने कल के अपने खराब प्रदर्शन से इतनी जल्दी वापसी की। एक सुखद कारण के लिए ट्रोल किए जाने पर मुझे खुशी है।