IND vs ZIM Abhishek Sharma: भारतीय टीम को बाएं हाथ का एक और धमाकेदार ओपनर मिल गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को दूसरे टी-20 मैच में ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हाहाकार मचा दिया। पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले दूसरे मेच में अभिषेक अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों में शतक ठोक डाला। इस दौरान अभिषेक ने एक से एक लाजवाब शॉट लगाए। उन्होंने कई गगनचुंबी छक्के ठोके। अभिषेक की शानदार पारी में 7 चौके-8 छक्के शामिल रहे। उन्होंने टीम इंडिया की 100 रनों से शानदार जीत के बाद हुंकार भरी।
खुद को एक्सप्रेस करना होगा
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा- कल की हार हमारे लिए काफी मुश्किल थी। उस हार के बाद ये अच्छा प्रदर्शन था। चूंकि हमारे पास विलाप करने के लिए ज्यादा समय नहीं था। आज जैसे ही मुझे समय मिला, मैंने इसका पूरा फायदा उठाया। टी20 में जिस लय की जरूरत होती है, उसे रखते हुए मैं गेम को अंत तक ले गया। आपको युवा खिलाड़ी के तौर पर खुद को एक्सप्रेस करना चाहिए।
पहली गेंद हो तो भी करूंगा हिट
अभिषेक ने आगे कहा- हम हर ओवर के बाद बात कर रहे थे। रुतुराज ने मुझसे कहा कि तुम्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अभिषेक ने हुंकार भरते हुए कहा- मुझे हमेशा अपनी हिटिंग एबिलिटी पर पूरा विश्वास रहा है। अगर गेंद मेरे दायरे में है और भले ही यह पहली बॉल हो, मैं इसे हिट करूंगा। अभिषेक ने इस बयान से जता दिया है कि वे आगे भी पहले ही ओवर से इसी तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे। उनके इस बयान के बाद गेंदबाजों में खौफ रहेगा। बता दें कि उन्होंने दूसरे टी-20 में पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला था। अभिषेक ने अपने कोच और कप्तान का उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया।