Abhishek Sharma Family Celebration Video: हरारे में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से तूफान मचा दिया था। अभिषेक ने जिमबाब्वे के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी। अभिषेक का यह इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था। उन्होंने यह खास मुकाम करियर के महज दूसरे मुकाबले में हासिल किया है। अभिषेक के शतक के पूरी टीम काफी खुश नजर आई थी। वहीं अब उनकी बहन कोमल शर्मा ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिषेक शर्मा का पूरा परिवार उनके शतक के जश्न में झूमता हुआ नजर आ रहा है।
अभिषेक शर्मा के शतक पर झूमा पूरा परिवार
भारत के युवा तूफानी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा ने अपने ऑफिशियल एक्स और इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अभिषेक शर्मा के माता-पिता और बहन कोमल शर्मा अपने घर में भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को देखते हुए नजर आते हैं। मुकाबले में जैसे ही अभिषेक अपना शतक पूरा करते हैं उनका पूरा परिवार खुशी से झूमता हुआ नजर आता है। उनके परिवार के जश्न से यह समझा जा सकता है कि यह अभिषेक के लिए कितनी बड़ी उपलब्धि है। कोमल शर्मा द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2024 के दौरान चर्चा में आईं थी कोमल
अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा पेशे से डॉक्टर हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान कोमल काफी चर्चा में आईं थी। आईपीएल में अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। ऐसे में कोमल शर्मा सनराइजर्स के मैचों के दौरान स्टेडियम में अभिषेक और टीम को चीयर करते हुए नजर आईं थी। आईपीएल के दौरान कोमल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।