IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. जहां पर टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही पहली पारी से ही मैच में टीम इंडिया आगे निकल गई. अंत में शुभमन गिल की टीम ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ मुकाबले में 7 बड़े रिकॉर्ड भी बने. वेस्टइंडीज का 23 सालों से चला आ रहा सूखा आगे भी जारी रहने वाला है.
शुभमन गिल का आखिरकार खुल गया खाता
टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट मैच जीता तो इसी के साथ कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत ली है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज ड्रॉ हो गई थी. लगातार सबसे ज्यादा एक विपक्षी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी अब टीम इंडिया के नाम हो गया है. भारतीय टीम ने साल 2002 से अब तक लगातार 10 टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने नाम की है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है. पिछले 23 सालों से वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट नहीं जीती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने लगातार 27 टेस्ट मैच बिना हारे खेले हैं. इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया है. पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम नजर आ रही है. जिसने न्यूजीलैंड को लगातार 47 टेस्ट हराए हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs WI: रिटायरमेंट की हो रही थी बात, फिर 36 की उम्र में कैसे बदली रवींद्र जडेजा की किस्मत?
---विज्ञापन---
रोस्टन चेस के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस बतौर कप्तान अपने पहले 5 टेस्ट मैच हार चुके हैं. ऐसा करने वाले दूसरे वेस्टइंडीज के कप्तान हैं. इससे पहले क्रैग ब्रैथवेट भी बतौर कप्तान अपने पहले 5 टेस्ट मैच हार चुके हैं. भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार 6 टेस्ट मैच हराया है. इसके अलावा जॉन कैंपबेल 19 सालों के बाद भारतीय सरजमीं पर शतक बनाने वाले वाले वेस्टइंडीज के पहले सलामी बल्लेबाज बने हैं. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पहले 7 टेस्ट मैच जीत चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था. भुवी ने अपने पहले 6 टेस्ट मैच जीते थे.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम ने दिए 5 ‘गंभीर’ बयान, बताया क्या है भारत का अगला प्लान?