IND vs SL Rishabh Pant Bat Flying: भारत-श्रीलंका के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है। शनिवार को टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 49 रन जड़े। हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। ऋषभ पंत यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी आउट होने के बाद चौथे स्थान पर उतरे। उन्होंने पहले तो स्लो बल्लेबाजी की, फिर ऐसा गियर बदला कि तूफान ही मचा दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान उनके हाथ से बल्ला ही छूट गया।
19वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 19वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की पहली ही गेंद पर मथीशा पथिराना ने रियान पराग को शानदार यॉर्कर पर बीट करते हुए एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने एक रन लेकर ऋषभ पंत को स्ट्राइक दी। पंत आखिरी ओवरों का भरपूर लाभ उठाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने तीसरी गेंद पर बल्ले का मुंह खोलते हुए स्कूप शॉट लगाया और शॉर्ट फाइन लेग की ओर करारा चौका ठोक डाला।