TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs SL: भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

India Tour Of Sri Lanka Schedule: भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। BCCI ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज से होगी।

भारत बनाम श्रीलंका
India Tour Of Sri Lanka Schedule: भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। जहां टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के 3 मैच खेल चुकी है। टीम इंडिया इसमें 2-1 से आगे चल रही है। जिम्बाब्वे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। गुरुवार को इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की ही वनडे सीरीज खेलेगी।  

26 जुलाई से होगी शुरुआत 

इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। पहले T20I सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी। टीम इंडिया 26, 27 और 29 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन T20 मैच खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को कोलंबो में तीन वनडे मैच खेलने हैं। जहां टी-20 इंटरनेशनल सीरीज भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेली जाएगी तो वहीं वनडे सीरीज के मुकाबले दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे।
26 जुलाई पहला टी-20 मैच पल्लेकेले शाम 7 बजे से
27 जुलाई दूसरा टी-20 मैच पल्लेकेले शाम 7 बजे से
29 जुलाई तीसरा टी-20 मैच पल्लेकेले शाम 7 बजे से
1 अगस्त पहला वनडे मैच कोलंबो दोपहर 2.30 बजे से
4 अगस्त दूसरा वनडे मैच कोलंबो दोपहर 2.30 बजे से
7 अगस्त तीसरा वनडे मैच कोलंबो दोपहर 2.30 बजे से

गौतम गंभीर होंगे हेड कोच 

भारत के श्रीलंका दौरे पर हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर भूमिका निभाएंगे। हेड कोच के रूप में गंभीर पहली बार टीम इंडिया के साथ होंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ये भी सामने आया है कि श्रीलंका दौरे पर टी-20 के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, तो वहीं वनडे के कप्तान केएल राहुल बनाए जा सकते हैं। फिलहाल टीम के स्क्वाड पर मंथन चल रहा है। जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। ये भी पढ़ें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले इस खिलाड़ी का बड़ा फैसला, अचानक छोड़ी कप्तानी आपको बता दें कि भारत के इस दौरे से पहले श्रीलंका ने भी अंतरिम कोच का ऐलान कर दिया था। पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को श्रीलंका का हेड कोच चुना गया है। ऐसे में उनके लिए भी ये पद मिलने के बाद पहली सीरीज होगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम आखिरी बार 2021 में श्रीलंका दौरे पर गई थी। उस वक्त राहुल द्रविड़ कार्यवाहक कोच और शिखर धवन कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम  ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने संन्यास के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, बड़े मैच की प्लेइंग XI से बाहर होने पर फूटा गुस्सा


Topics:

---विज्ञापन---