IND vs SL Dushmantha Chameera Replacement:भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है। जहां टीम इंडिया 27 जुलाई से टी-20 और 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेलेगी। भारत-श्रीलंका की टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं, लेकिन श्रीलंका को टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लग गया है। श्रीलंका के स्टार गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह चोट के चलते बाहर हुए हैं। बुधवार को मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने नवनियुक्त अंतरिम मुख्य कोच सनथ जयसूर्या के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया।
श्रीलंका के लिए बड़ा झटका
दुष्मंथा का अहम सीरीज से बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका साबित होगा। तूफानी गेंदबाज ने अब तक 55 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। भारत के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो चमीरा के पास अच्छे आंकड़े हैं। उन्होंने 22 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ खेले गए 15 टी-20 मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं।