Suryakumar Yadav Catch: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में लिया गया कैच चर्चा का विषय बना हुआ है। सूर्या ने आखिरी ओवर में इस अविश्वसनीय कैच की बदौलत साउथ अफ्रीका के फिनिशर डेविड मिलर को आउट किया। हालांकि इस बेहतरीन कैच पर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि उनका पैर बाउंड्री कुशन को छू गया था। अब सूर्या के कैच का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या रोहित ने खो दी थी उम्मीद?
एक यूजर ने एक्स पर वीडियो को शेयर किया है। जिसमें फैन ने लिखा- "रोहित ने बॉल उड़ती हुई देखी तो सभी उम्मीदें खो दीं। वह नीचे झुक गए, लेकिन फिर सूर्या ने गेम को जीत लिया।" वहीं एक दूसरे फैन ने कहा- "यहां तक कि सिक्योरिटी में लगे अफसर भी भारत का समर्थन कर रहे थे। यह दिल को छू लेने वाला है।" सूर्या के कैच का नया वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
सूर्या ने दिखाई बेहतरीन फील्डिंग
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बॉल बाउंड्री की ओर उड़ी, रोहित शर्मा ने सिर झुका लिया। वह अपने पैरों पर हाथ रखकर इस कैच के पूरा होने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन सूर्या ने शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए बॉल को बाउंड्री के अंदर जाने से रोक लिया। फिर खुद अंदर से बाहर आकर कैच को पकड़ लिया। इस अद्भुत कैच को देख सुरक्षा में लगे लोग भी झूम उठे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में मिली हार के बाद डेविड मिलर ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की इमोशनल कर देने वाली पोस्ट