Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ होने का बाद कोच गौतम गंभीर की कड़ी आलोचना हो रही है. कोलकाता में करारी हार के बाद टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में भी अफ्रीकी टीम ने 408 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इस शर्मनाक हार के बाद गंभीर की कोचिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें कोच के पद से हटाया जा सकता है. गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के पद से बर्खास्त किया जाएगा या नहीं, इसपर एक BCCI सूत्र ने बड़ा खुलासा किया है.
क्या गौतम गंभीर को हटाया जाएगा?
भारत में टेस्ट मैच जीतना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती मानी जाती है, लेकिन साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को घर में ही क्लीन स्वीप कर दिया. इस हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है, लेकिन BCCI ने साफ कर दिया है कि गंभीर टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे. सूत्रों के अनुसार उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक है. BCCI खिलाड़ियों और कोच पर भरोसा बनाए रखना चाहता है.
---विज्ञापन---
BCCI सूत्रों ने NDTV से कहा, "हम अभी गौतम गंभीर को बदलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वह टीम को फिर से बना रहे हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक है." रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर जल्द ही गंभीर के साथ मीटिंग होगी. इस दौरान टीम के प्रदर्शन को सुधारने और जरूरी फैसले लेने पर बात होगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- इशारों-इशारों में किससे टीम इंडिया को छोड़ने को पूछ रहे आर अश्विन? कड़वी सच्चाई के साथ किया खुलासा
गंभीर के भविष्य को लेकर चल रही थी चर्चा
भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में एक साल से भी कम समय में दूसरी हार के बाद गंभीर के भविष्य को लेकर चर्चा थी. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि वीवीएस लक्ष्मण रेड-बॉल कोच के तौर पर गंभीर की जगह ले सकते हैं. लेकिन BCCI ने भरोसा जताया है कि गंभीर को टीम फिर से मजबूत करने के लिए पूरा सपोर्ट मिलेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज के अंत में टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स की मीटिंग भी होने वाली है.
बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टेस्ट मैचों में भारत की बल्लेबाजी काफी कमजोर रही और टीम की रणनीति पर भी सवाल उठे. यही वजह थी कि कुछ पूर्व दिग्गजों ने गंभीर को हार का जिम्मेदार बताया. खासकर दूसरे टेस्ट में 408 रनों से हार भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी हार थी.
गौतम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड
गौरतलब है कि गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से टीम ने सिर्फ 7 मैच जीते, 10 मैच हारे, और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे. उनकी कोचिंग में भारत का टेस्ट सीरीज जीत का प्रतिशत केवल 36.84% रहा है.