IND vs PAK ‘No Handshake’ Policy: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भिड़े. इस बार अंडर-19 एशिया कप में, तो भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने रविवार 14 दिसंबर 2025 को आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर ग्रुप-स्टेज मैच के दौरान टीम की 'नो हैंडशेक' पॉलिसी को बरकरार रखा. टॉस के वक्त, न तो म्हात्रे और न ही पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने शिष्टाचार के तौर पर हाथ मिलाया. बारिश के कारण मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया.
आई कॉन्टैक्ट भी नहीं हुआ
पाकिस्तान ने के कप्तान फरहान यूसुफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाईं, और फिर बारी-बारी से प्रेजेंटर को अपने-अपने इंटरव्यू दिए और ड्रेसिंग रूम में चले गए. बीसीसीआई ने क्रिकेट में राजनीतिक टेंशन को दूर रखने की आईसीसी की अपील के बावजूद अपनी नो-हैंडशेक पॉलिसी पर फिर से विचार करने से मना कर दिया था. हालांकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉलिटिक्स को गेम से अलग रखना चाहिए, लेकिन इन 2 देशों के खिलाड़ियों के बीच टेंशन होना कोई नहीं बात नहीं है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- 25 गेंद में 64 रन ठोके, सरफराज खान को अब IPL Mini Auction में मिलेगा ‘धोखा’ या ‘मौका’?
---विज्ञापन---
एशिया कप के बाद से हाथ मिलाना बंद
ये उस नो-हैंडशेक प्रोटोकॉल के बाद हुआ है जिसे भारतीय पुरुष टीम ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 के दौरान अपनाया था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीनों मैचों में पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने से मना कर दिया था और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था. भारत के इस रुख को बाद में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी अपनाया गया, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी इसी पॉलिसी को बरकरार रखा.