TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख तय, 18 सदस्यीय टीम घोषित, दिग्गजों को आराम

Asian Champions Trophy 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में इस मुकाबले को खेलती हुई नजर आएगी। 

IND vs PAK
Asian Champions Trophy Hockey 2024: भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद फिर से मैदान पर उतरने जा रही है। इस बार हॉकी टीम चीन में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेते हुए नजर आएगी। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। टीम की कप्तानी मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत सिंह ही करेंगे। वहीं, टीम का उपकप्तान अनुभवी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को बनाया गया है। ये टूर्नामेंट 8 से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा, जिसमें 14 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेगी।

इन दिग्गजों को मिला आराम 

टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया है। उनकी संन्यास के बाद टीम इंडिया पहली बार मैदान पर उतरने जा रही है। हॉकी टीम में गोलकीपर के तौर पर कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज करकेरा को शामिल किया गया है। वहीं, टीम के मौजूदा उपकप्तान हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, शमशेर सिंह और गुरजंत सिंह को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया है। उन्हें आराम दिया गया है। टीम इंडिया 8 सितंबर को चीन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम जापान, मलेशिया, कोरिया और पाकिस्तान के सामने अपनी चुनौती पेश करेगी। ये भी पढ़ें;- ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल 

तारीख  विपक्षी टीम  
8 सितंबर चीन
9 सितंबर जापान
11 सितंबर मलेशिया
12 सितबंर कोरिया
14 सितंबर पाकिस्तान
16 सितंबर सेमीफाइनल
17 सितंबर फाइनल
  ये भी पढ़ें;- MS Dhoni की DRS लेने की सटीकता से हैरान अंपायर, अब किया बड़ा खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम 

गोलकीपर कृशन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, संजय और सुमित
मिडफील्डर राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, विवेक सागर प्रसाद (उप-कप्तान), मनप्रीत सिंह और मोहम्मद राहिल
फॉरवर्ड अभिषेक, सुखजीत सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, उत्तम सिंह (जूनियर टीम के कप्तान) और गुरजोत सिंह
  ये भी पढ़ें;- ‘मुझे पाकिस्तान के लिए खेलने में दिलचस्पी नहीं.’ दिग्गज क्रिकेटर का शर्मनाक बयान


Topics:

---विज्ञापन---