---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: रनों का लगेगा अंबार या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानिए दुबई में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अहम मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दी है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 28, 2025 17:33
Dubai international Stadium

IND vs NZ Pitch Report: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल का टिकट मिल चुका है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में अब भारतीय टीम की आखिरी जंग न्यूजीलैंड के साथ होनी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप में टॉप पर रहने के लिए लड़ाई होगी। रोहित की सेना ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा था, तो दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी। वहीं, कीवी टीम ने पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को चारों खाने चित किया था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम ने बांग्लादेश को हराया था।

कैसा रहेगा दुबई में पिच का मिजाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा। दुबई में अब तक खेले गए दो मैचों में बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी है। पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली है। वहीं, स्पिनर्स भी अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाने में पूरी तरह से सफल रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, क्रीज पर आंखें जमाने के बाद दुबई में बल्लेबाजों ने खुद रन भी बटोरे हैं।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

दुबई ने अब तक कुल 60 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से 22 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 36 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी दुबई में चेज करना ज्यादा फायदे का सौदा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इस ग्राउंड पर खेले दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए जीत का स्वाद चखा है। ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में भी टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है।

जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गजब की फॉर्म में नजर आई है। बल्लेबाजी में शुभमन गिल बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार शतक जमाया था, तो पाकिस्तान के खिलाफ भी उनके बल्ले से 46 रन की दमदार पारी निकली थी। विराट कोहली भी शतक जड़कर फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की जोड़ी अब तक उम्मीदों पर खरी उतरी है। वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप, अक्षर और जडेजा की तिकड़ी अब तक खेले गए दो मैचों में असरदार साबित हुई है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 28, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें