TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट में की कप्तानी, पहली बार संभाली कमान; जानें क्या है पूरा माजरा

India vs England Ranchi Test Ravichandran Ashwin Captaincy: रांची टेस्ट के बीच इस मैच के लिए उपकप्तान बनाए गए रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी करते देखा गया। वह पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते दिखे। फैंस बिल्कुल जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अश्विन को कमान संभालनी पड़ी और रोहित शर्मा कहां थे?

Ravichandran Ashwin Captaincy First Time Test Cricket (Image-X)
India vs England Ranchi Test Ravichandran Ashwin Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट के बीच जहां एक विकेट लेकर अनोखा कारनामा किया और 1000 रन व 100 टेस्ट किसी टीम के खिलाफ लेने वाले पहले भारतीय बने। इसके अलावा मैच के 79वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए नजर आए। अपने 99वें टेस्ट मैच में अश्विन को पहली बार यह जिम्मेदारी मिली है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान थे वो रांची टेस्ट से बाहर हैं। इसी कारण अश्विन को इस मैच के लिए उपकप्तान बनाया गया था।

क्यों अश्विन को मिली कप्तानी?

दरअसल किसी कारणवश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 79वें ओवर में मैदान से बाहर गए। इस दौरान टीम के उपकप्तान रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी करते देखा गया। इस ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। इंग्लिश में कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक को यह कहते सुना गया कि अश्विन अब कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, एक ओवर के बाद ही रोहित शर्मा वापस लौटे और फिर से कप्तानी करते नजर आए। पर अश्विन के लिए यह बहुत ही गौरव का लम्हा था। उन्होंने पिछले मैच में ही भारत के लिए 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे और ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। [caption id="attachment_595336" align="aligncenter" ] ravichandran ashwin captain Ranchi test[/caption] यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आकाश दीप ने डेब्यू में बनाया अनचाहा ‘रिकॉर्ड,’ 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

बेयरस्टो के विकेट से रचा इतिहास

रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट के पहले दिन जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेकर इतिहास रचा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने। वहीं दुनिया में किसी भी टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले भी वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बड्डी से द‍िल्‍ली तक आकाश दीप का सफर बताते हुए खुद कोच द्रव‍िड़ भी हो गए भावुक, कही ये बात

100वें टेस्ट के करीब अश्विन

रांची में रविचंद्रन अश्विन अपना 99वां टेस्ट मुकाबला खेलने उतरे। वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के करीब हैं। धर्मशाला में पांचवां टेस्ट अगर वह खेलते हैं तो यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। उनके नाम अभी तक 502 विकेट हो चुके हैं। भारत के लिए वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। पहले स्थान पर हैं अनिल कुंबले जो 600 से ऊपर विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यह भी देखें: BCCI के फैसले ने छीना IPL में DC का घरेलू मैदान, Delhi के जेटली स्टेडियम की जगह Vizag में होंगे मैच!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.