Jasprit Bumrah Ruled Out Ranchi Test India vs England: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रांची टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बुमराह के बारे में मंगलवार रात बीसीसआई ने ट्वीट करते हुए इस फैसले की जानकारी दी है। वहीं बुमराह की जगह एक खिलाड़ी को स्क्वॉड में वापस बुला लिया गया है। यानी 23 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया का स्क्वॉड भी अब बदल गया है। सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं। अब रांची में टीम की नजरें जहां सीरीज कब्जाने पर होंगी वहीं बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजों के लिए यह राह आसान नहीं होने वाली है।
कौन लेगा बुमराह की जगह?
अगर स्क्वॉड की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने चौथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड से रिलीज किया है। वहीं इतना ही नहीं टीम में एक बदलाव भी हुआ है। बुमराह की जगह मुकेश कुमार को रांची टेस्ट के लिए वापस स्क्वॉड में जोड़ लिया है। आपको बता दें कि मुकेश को राजकोट टेस्ट से पहले रिलीज कर दिया गया था। वह रणजी ट्रॉफी खेले और वहां शानदार प्रदर्शन भी किया। अब उनकी टीम इंडिया के स्क्वॉड में वापसी हो गई है। देखना होगा कि रांची में उन्हें जगह मिलती है या आकाशदीप डेब्यू करेंगे।
बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
अगर मौजूदा सीरीज की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में 9 विकेट लेने के साथ-साथ इस सीरीज में कुल 17 विकेट तीन मैचों में लिए थे। उनके ना होने से टीम इंडिया को झटका जरूर लगेगा लेकिन बोर्ड ने अपनी रिलीज में बताया है कि लगातार बिजी शेड्यूल और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को आराम दिया है। एक झटका और यह लगा कि केएल राहुल चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।