TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी पर ग्रेग चैपल की बड़ी टिप्पणी, इंग्लैंड में जीत का बता दिया फॉर्मूला!

शुभमन गिल कुछ समय पहले ही भारत के कप्तान बने हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया दो मैच हार चुकी है और एक में जीत मिली है। अब शुभमन गिल को दिग्गज ग्रेग चैपल ने अपनी कप्तानी में सुधार करने का फॉर्मूला दे दिया है।

शुभमन गिल को मिला फॉर्मूला (Image Credit: Instagram/Shubmangill)
Greg Chappell Advice for Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। इंग्लैंड अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है। चौथे टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल की कप्तानी पर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैप ने बड़ी टिप्पणी दी है। उन्होंने गिल को इंग्लैंड में जीत दर्ज करने का फॉर्मूला दे दिया है और बताया है कि किस तरह से इंग्लैंड में जाकर भारतीय टीम जीत सकती है।

ग्रेग चैपल ने शुभमन गिल को दिया फॉर्मूला

ग्रेग चैपल ने ESPNCricinfo पर आर्टिकल लिखा और उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर बात की। उन्होंने इसी बीच कहा कि कप्तान सिर्फ गेंदबाजी या फील्डिंग में बदलाव नहीं करते, वो माइंडसेट भी तय करते हैं। दिग्गज के अनुसार गिल को मुश्किल समय में भी खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा। ग्रैग चैपल ने कहा, 'गिल को यह बताना होगा कि वो भारत को कैसी टीम के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं। कप्तान न सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि काम करके दिखाता है। भारत एक कमजोर फील्डिंग साइड बनकर नहीं रह सकती। सर्वश्रेष्ठ टीमें फील्ड पर शानदार होती हैं। वो आसानी से रन नहीं देते और कैच नहीं छोड़ते।'

बल्ले से ही नहीं, जुबान से भी टीम को करना होगा मोटिवेट

ग्रेग चैपल ने बताया कि बातचीत के मामले में गिल को बेहतर होना पड़ेगा। दिग्गज ने कहा, 'महान कप्तान हमेशा अच्छे से बातचीत करते हैं। गिल को वैसा बनना होगा, वो भी जल्द से जल्द। भले ही वो ट्रेनिंग, मैच के दौरान या ड्रेसिंग रूम में ही क्यों नहीं हो। शांत होकर स्पष्ट रूप से बातचीत करनी होगी। उनका बल्ला हमेशा बात नहीं कर सकता। उन्हें उस तरह से बात करनी होगी, जिससे ग्रुप साथ आए और सभी में विश्वास एवं भरोसा जागे। उन्हें सही कदम उठाने होंगे। बल्लेबाजों को सकारात्मक तरीके से बल्लेबाजी करने और साझेदारी बनाने के लिए बोला जाना चाहिए। गेंदबाजों को यह पता होना चाहिए कि सिर्फ विकेट नहीं लेना है, बल्कि दबाव भी बनाना है। दबाव बढ़ने से गलतियां होती हैं।'

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कब होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई 2025 से शुरू होने वाला है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगा। भारतीय टीम अभी श्रृंखला में पिछड़ी हुई है। अगर सीरीज को बराबरी पर लाना है, तो चौथा मैच भारत को जीतना ही होगा। ये भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, 3 ले चुके हैं संन्यास


Topics:

---विज्ञापन---