Arshdeep Singh: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन हाल के समय में बेहद शानदार रहा है। उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उनके इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
अर्शदीप सिंह के पास ये बड़ा कारनामा करने का मौका
भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 95 विकेट लिए हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान 5 और विकेट ले लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। भारत के लिए अभी तक कोई भी गेंदबाज टी20 में 100 विकेट हासिल नहीं कर पाया है।
Arshdeep Singh!🔥🫡 pic.twitter.com/dfdz7ai5Sz
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 20, 2025
ऐसे में अर्शदीप सिंह के पास ये कारनामा करने का मौका है। भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने टी 20 फॉर्मेट में 96 विकेट लिए हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह अगर दो और विकेट ले लेते हैं तो वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 में विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया दमदार प्रदर्शन
साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया था। इसी के बाद से ही वो टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। भारत के लिए अभी तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट और वनडे क्रिकेट में 12 विकेट लिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 17 लिए थे। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।