TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

जिस मैदान पर बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय टीम, देखें वहां कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच कल से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट सीरीज का आगाज होगा। पाकिस्तान को उसी के घर में क्लीन स्विप करके भारत के दौरे पर आई बांग्लादेश की क्रिकेट टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। दोनों टीमों का पहली बार इस स्टेडियम में आमना-सामना हो रहा है।

MA Chidambaram Stadium
IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का आगाज कल (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में लेने की कोशिश नहीं कर रही है। यही वजह है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम एक सप्ताह से नेट पर अभ्यास कर रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि इस स्टेडियम पर भारत का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है और पिच की क्या स्थिति रहती है।

भारत-बांग्लादेश के बीच कैसा रहा है नतीजा

भारत और बांग्लादेश ने अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत ने 10 मैच जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम तीसरी बार भारत के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए पहुंची है। इन सभी में भारत को जीत हासिल हुई है।

भारत का चेन्नई में कैसा रहा है प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत ने 15 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। जबकि, टीम को 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है।

कैसी रहती है पिच

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी होती है जो कि स्पिन के अनुकूल मानी जाती हैं। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले टेस्ट के लिए लाल मिट्टी की विकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि, बांग्लादेश को घरेलू मैदानों में धीमी काली मिट्टी की पिचों पर खेलने की आदत है।

टॉस की क्या रहती है भूमिका

इस स्टेडियम में अब तक खेले गए 34 टेस्ट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं। जबकि, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं। इस मैदान पर टॉस जीतने वाले कप्तान अमूमन बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। पहले दिन बोर्ड पर अच्छे रन बनने का रिकॉर्ड रहा है।

एक नजर में आंकड़े

मैच 34
भारत जीता 15
मेहमान टीम जीती 7
मैच ड्रॉ 11
मैच टाई 1
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती 12
बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती 10
सर्वोच्च टीम स्कोर 759/7  (भारत बनाम इंग्लैंड, 2016)
न्यूनतन टीम स्कोर 83 रन ऑलआउट (भारत बनाम इंग्लैंड, 1977)
पहली पारी का औसत स्कोर 347
दूसरी पारी का औसत स्कोर 337
तीसरी पारी का औसत स्कोर 243
चौथी पारी का औसत स्कोर 154
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 315 (वीरेंद्र सहवाग, भारत) बनाम साउथ अफ्रीका, 2008
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 55/8 (वीनू मांकड़, भारत) बनाम इंग्लैंड, 1952
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मैच 136/16 (नरेंद्र हिरवानी, भारत) बनाम वेस्टइंडीज, 1988
  ये भी पढ़ें:- ‘गाली देगा…’, ये कहते हुए ट्रक ड्राइवर से लड़ गए थे गौतम गंभीर, साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा ये भी पढ़ें:- जुगराज सिंह: कभी बॉर्डर पर बेचा पानी, पिता थे कुली; अब भारत को जिता दी चैंपियंस ट्रॉफी


Topics:

---विज्ञापन---