इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी20 क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इनमें 3 खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। बचे हुए 13 खिलाड़ियों में माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टी20 क्रिकेट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।ऐसी हो सकती है संभावित टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव की वापसी होगी। इसके अलावा टीम में ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, आवेश खान और संजू सैमसन को चुना जा सकता है। इसके अलावा खलील अहमद, यश दयाल और शिवम दुबे में से भी टीम में किसी को जगह मिल सकती है। ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट मैच में टिकट बिक्री पर लगी रोक, स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर खतराभारत-बांग्लादेश टी20 क्रिकेट सीरीज शेड्यूल
| 6 अक्टूबर | पहला टी20 | न्यू माधवराव सिंधिया स्टेडियम, ग्वालियर |
| 9 अक्टूबर | दूसरा टी20 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
| 12 अक्टूबर | तीसरा टी20 | राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद |