India U-19 Cricket Team: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए बड़ी खुशखबरी है। राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिल गई है। समित द्रविड़ अगले महीने होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इंडिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच 3 वनडे मैच और 2 चार दिवसीय मैच खेलेगी। ये मैच पुडुचेरी और चेन्नई में खेले जाएंगे।
हाल ही में किया शानदार प्रदर्शन
ऑलराउंडर खिलाड़ी समित द्रविड़ मौजूदा समय में महाराजा टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वो मैसूर वारियर्स की ओर से खेल रहे हैं और 7 मैच में 82 रन बना चुके हैं। वहीं, पिछले साल समित द्रविड़ ने भारत के अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ और कूच बिहार में अच्छा प्रदर्शन किया था। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में समित ने चार पारियों में 122 रन बनाए थे, जिसमें 87 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था। इस बीच, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई थी और कर्नाटक को कूच बिहार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। समित ने आठ मैचों में तीन अर्धशतक समेत कुल 362 रन बनाए थे और 16 विकेट भी हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें;- MS Dhoni की DRS लेने की सटीकता से हैरान अंपायर, अब किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट के लिए घोषित भारतीय टीम