Ravindra Jadeja Umpire: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की जंग दुबई के मैदान पर जारी है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। कंगारू टीम ने अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। रविंद्र जडेजा का जादू दुबई में सिर चढ़कर बोल रहा है। जड्डू के आगे कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं। जडेजा मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। जडेजा धांसू गेंदबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन पारी के 19वें ओवर की शुरुआत से पहले वह कुछ ऐसा काम कर गए, जिसके चलते अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया। अंपायर और जडेजा के बीच होती लंबी बातचीत को देखकर कोहली-रोहित भी उसमें कूद पड़े।
अंपायर ने जडेजा को गेंदबाजी से रोका
18 ओवर का खेल हो चुका था और पारी का 19वां ओवर रविंद्र जडेजा फेंकने आए। जडेजा ओवर की पहली बॉल डालने की जा रहे थे कि अंपायर ने उन्हें रोक दिया। दरअसल, जडेजा ने अपने बॉलिंग करने वाले हाथ में बैंडेज लपेट रखा था और इस पर अंपायर ने आपत्ति जताई। जड्ड अंपायर को शुरुआत में काफी देर समझाते हुए नजर आए। भारतीय गेंदबाज ने बैंडेज तो लगा रखा था, लेकिन वो बैंडेज उनकी उंगलियों पर नहीं था और यही बात शायद जड्डू अंपायर को समझाने की कोशिश कर रहे थे।
Umpire asked Jadeja to remove the protection tape. pic.twitter.com/y5DsmHvnXN
— Radha (@Rkc1511165) March 4, 2025
---विज्ञापन---
लंबी होती बातचीत को देखकर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी जडेजा के पास पहुंच गए। हालांकि, अंत में जडेजा को अपने हाथ से बैंडेज को निकाला पड़ा और उसके बाद ही अंपायर ने इंडियन स्पिनर को गेंदबाजी करने की अनुमति दी।
The umpire Said Jadeja to remove the bandage from his hand. pic.twitter.com/MKX5TTLEcr
— 𝐊𝐫𝐢𝐬𝐡𝐧𝐚 𝐝𝐰𝐢𝐯𝐞𝐝𝐢 (@Krrishnahu) March 4, 2025
सिर चढ़कर बोल रहा जडेजा का जादू
दुबई के मैदान पर रविंद्र जडेजा की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जडेजा के आगे कंगारू बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक जड्डू 8 ओवर का स्पेल फेंक चुके हैं और उनकी झोली में दो विकेट आ गए हैं। जडेजा ने अपना पहला शिकार मार्नस लाबुशेन को बनाया। लाबुशेन जडेजा की गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और विकेटों के सामने पाए गए। इसके बाद जड्डू ने जोश इंग्लिस को पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लिस जडेजा की बॉल पर विराट कोहली को आसान सा कैच देकर आउट हुए।