IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी इवेंट्स में अचानक से ही फॉर्म में आ जाती है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वो इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। जहां पर ऑस्ट्रेलिया का सामना टीम इंडिया के खिलाफ होने वाला है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। इनमें से 2 खिलाड़ियों ने पहले भी भारतीय टीम को बहुत गहरे जख्म दिए हैं।
1.ट्रेविस हेड
सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड मौजूदा समय में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ट्रेविस हेड जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वो पहले 10 ओवर में ही मैच को पलट कर रख देते हैं। हेड टीम इंडिया के खिलाफ बड़े मुकाबलों में हमेशा रन बनाते हुए नजर आते हैं। WTC फाइनल 2023 में हेड ने 146 रनों की पारी खेली थी। वहीं वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस ने 137 रनों की पारी खेली थी।
---विज्ञापन---
टी20 विश्व कप 2024 में भी हेड ने भारत के खिलाफ 76 रन बनाए थे। हाल में ही खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ट्रेविस ने 448 रन जोड़े थे। इन आंकड़ों को देखकर साफ है कि हेड को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना कितना पसंद है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जीतने के लिए टीम इंडिया को इस बल्लेबाज का शिकार जल्दी करना होगा।
---विज्ञापन---
2. स्टीव स्मिथ
आईसीसी टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ टीम इंडिया के खिलाफ लगातार रन बनाते हुए नजर आते हैं। वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा WTC फाइनल 2023 में भी स्मिथ ने 121 रन जोड़े थे। भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने आईसीसी इवेंट की 8 पारियों में 54.57 की शानदार औसत से 382 रन बनाए हैं। स्मिथ टीम इंडिया के स्पिन अटैक का सामना आसानी से कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम को इस खिलाड़ी का विकेट जल्दी चटकाना होगा। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो सके।
3. जोश इंगलिश
विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंंगलिश ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में ही इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इस पारी के बाद से इंगलिश ने अभी तक बल्लेबाजी नहीं की है। जोश अपने इस फॉर्म को दुबई में भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों को जल्द से जल्द जोश इंगलिश को पवेलियन भेजना होगा।
4. मार्नस लाबुशेन
अहमदाबाद के मैदान पर 19 नवंबर 2023 को जब ट्रेविस हेड ने वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा था, तब उनका साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने ही दिया था। मार्नस ने उस पारी में नाबाद 58 रन बनाए थे। स्पिनरों के खिलाफ भी लाबुशेन अच्छा खेल सकते हैं, जिसके कारण ही वो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बन सकते हैं। रोहित सेना इस खिलाड़ी को भी जल्दी पवेलियन भेजने का प्लान बना रही होगी।
ये भी पढ़ें: Video: ‘रोहित शर्मा को टीम में नहीं होना चाहिए’, TMC सांसद ने दिया बड़ा बयान
5. ग्लेन मैक्सवेल
फॉर्म में चल रहे इन 4 खिलाड़ियों के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ग्लेन मैक्सवेल ही संभालते हुए नजर आते हैं। मैक्सवेल गेंद और बल्ले दोनों के साथ दुबई के मैदान पर कहर मचा सकते हैं। जिसके कारण ही इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को संभल कर रहना होगा। मैक्सवेल अंत के 10 ओवरों में बल्ले से छक्के-चौके की बारिश करने का दम रखते हैं। इसके अलावा अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिली तो मैक्सवेल उसका भी फायदा आसानी से उठा सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी से निपटने के लिए अलग प्लान बना रहे होंगे।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन