India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मैदान पर वापसी कर रहे हैं. वहीं शुभमन गिल वनडे में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. अब इस सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि आखिर किस चीज की इस दौरे पर टीम इंडिया को कमी खलने वाली है?
मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि बुमराह और शमी भारतीय वनडे टीम में नहीं हैं. जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेहद खुश होंगे क्योंकि वे इन दोनों गेंदबाजों को नहीं खेल पाएंगे. ट्रैविस हेड जब ओपनिंग में बल्लेबाजी करने आएंगे तो उनके सामने बुमराह गेंदबाजी नहीं करेंगे और शमी मैदान पर नहीं दिखेंगे. जिससे उनके बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. इन दोनों भारतीय गेंदबाजों का नाम काफी बड़ा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: यशस्वी बाहर, हर्षित को मिलेगा चांस! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
---विज्ञापन---
आगे उन्होंने कहा कि "जब शमी जैसा गेंदबाज खेलता है तो उनको देखकर बल्लेबाज का माइंडसेट भी बदल जाता है. बल्लेबाज सोचता है कि आज शमी खेल रहा है तो उसको थोड़ा संभलकर खेलना होगा. क्योंकि वो तगड़ा गेंदबाज हैं, जिससे पूरा गेम प्लान ही बदल जाता है. मुझे लगता है कि टीम इंडिया इन दोनों गेंदबाजों को इस सीरीज में बुरी तरह से मिस करेगी."
लंबे समय से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. उनको आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसके चलते शमी को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी शमी को टीम इंडिया में नहीं चुना गया.
ये भी पढ़ें:-भारत के खिलाफ सीरीज से पैट कमिंस क्यों हैं बाहर? सामने आया बड़ा अपडेट