IND U19 vs NZ U19: जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 खेला जा रहा है. 24 जनवरी को भारत अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक दो मैच खेले हैं. पहला मैच भारतीय टीम ने यूएसए के खिलाफ खेला था और शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद बांग्लादेश को भारत ने हराया था. अब भारतीय टीम तीसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. आइए मुकाबले से जुड़ी अहम डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप 2026 का मुकाबला 24 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
---विज्ञापन---
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगलिया, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, मोहम्मद एनां, हेनिल पटेल.
---विज्ञापन---
न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम: टॉम जोन्स (कप्तान), मार्को विलियम एल्पे, ह्यूगो बोग, हैरी बर्न्स, मेसन क्लार्क, जैकब कॉटर, आर्यन मान, ब्रैंडन मात्ज़ोपौलोस, फ्लिन मोरे, स्नेहित रेड्डी देवीरेड्डी, कैलम सैमसन.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट का हिंदू कप्तान, जिसकी पत्नी हैं किसान और कृष्ण भक्त
हेड टू हेड आंकड़े
भारत अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं. भारत ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं. हेड टू हेड में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट में हलचल, अहम सदस्य ने छोड़ दिया साथ
शानदार फॉर्म में वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 67 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने 127 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में फैंस की निगाहें वैभव पर रहने वाली हैं.