India Probable Playing 11 vs Pakistan: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। 19 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस की दीवानगी चरम पर है। दोनों टीमों में टैलेंटेड खिलाड़ियों की भरमार है, इसलिए फैंस को उम्मीद है कि जब दोनों टीमें भिडे़ंगी तो मुकाबला रोमांचक होगा । यह मैच ओमान के प्रतिष्ठित अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में जहां मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान ए अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में उतरेगी, जबकि भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। आइए जानते हैं कि इस मैच में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।
पिच और मौसम का हाल
अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्ले और गेंद के बीच संतुलन पैदा करती है, जिससे फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। इस स्टेडियम में खेले गए पिछले मैचों को देखा जाए तो यहां तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों को विकेट मिली है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो यह बल्लेबाजी के लिए आसान होता जाता है। मैच के दौरान तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: दुनिया को मिलने वाला है नया चैंपियन, मैच से पहले हो गया तय
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
लिस्ट ए मैचों में भारत ए का पाकिस्तान ए के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 14 बार मैच हुआ है, जहां टीम इंडिया ने 9 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ पांच बार जीत सका है। पाकिस्तान ए की टीम पिछली बार टीम इंडिया को ही हराकर इमर्जिंग एशिया कप 2023 की चैम्पियन बनी है।
भारत ए की टीम- तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर।
पाकिस्तान ए की टीम- मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: चौथे दिन हार टालने के लिए भारत को क्या-क्या करना होगा? नजरें बॉलर्स की बैटिंग पर