Champions Trophy 2025: जैसे-जैसे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पीसीबी की मुश्किलें इसलिए बढ़ रही हैं, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन स्टेडियम में निर्माण कार्य अब भी जारी है। इसकी वजह से ही इस बड़े आयोजन को लेकर पीसीबी पर सवाल उठ रहे हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीसीबी का तय समय पर काम पूरा करना असंभव है।
'द डॉन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सोचना बिल्कुल असंभव लगता है कि निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूरे हो जाएंगे, लेकिन जिन लोगों को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे इसको लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।' निर्माण कार्य पर नजर रखने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक बिलाल चौहान ने पीसीबी से जरूरी उपकरण और मंजूरी मिलने पर हुई देरी पर निराशा जताई।
यह भी पढ़ें: 38 साल की उम्र में Usman Khawaja ने रचा इतिहास, गवाह बनी श्रीलंकाई सरजमीं
'लोगों को हमें कोसते देखना दुखद है'
उन्होंने कहा, 'सवाल यह है कि पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई-नेशन सीरीज के लिए इन स्टेडियम पर सभी को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने का वादा किया है और क्या वे उस वादे को पूरा कर पाएंगे, यह देखना अभी बाकी है। ये चीजें ऐसी हैं, जिनसे हम निपट रहे हैं, लेकिन कभी-कभी लोगों को हमें कोसते हुए देखना दुखद होता है।'
ICC के CEO ने दिया इस्तीफा
बता दें कि 8 से 14 फरवरी तक पाकिस्तान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ चार मैचों की ट्राई-नेशन सीरीज खेलेगा, जिसके पहले दो मैच लाहौर में और फिर फाइनल सहित दो मैच कराची में होंगे। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर जारी अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की तैयारियों की स्पष्ट तस्वीर पेश करने में उनकी विफलता उनके इस्तीफे की बड़ी वजह हो सकती है।
यह भी पढ़ें: रणजी में कोहली को देखने के ‘विराट’ क्रेज में कई फैंस घायल, अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर भीड़