TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

WTC Points Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड का बड़ा उलटफेर, भारत समेत इन टीमों की बढ़ी टेंशन

World Test Championship 2023-25 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फिर से उलटफेर हुआ है। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर अंक तालिका में 2 पायदान की छलांग लगाई है। इससे भारत समेत कई टीमों की धड़कन बढ़ गई है। 

England Cricket Team
World Test Championship 2023-25 Points Table: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में ही इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर भारत समेत कई टीमों की धड़कन बढ़ा दी है। इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में बड़ा फेरबदल किया है। टीम ने इस जीत के साथ अंक तालिका में 2 पायदान की छलांग लगाई है। इससे इंग्लैंड के भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है।

इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग 

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर थी। इस मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल कर अंक तालिका में उलटफेर करते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। चौथे नंबर पर काबिज श्रीलंका की टीम 5वें और हाल ही में वेस्टइंडीज को हराकर 5वें स्थान पर पहुंची साउथ अफ्रीका को छठवां स्थान हासिल हुआ। अंक तालिका में सातवें स्थान पर पाकिस्तान, 8वें स्थान पर बांग्लादेश और 9वें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम मौजूद है।

टॉप-5 में कौन 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में टीम इंडिया अभी भी पहले स्थान पर काबिज है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड, चौथे स्थान पर इंग्लैंड और 5वें स्थान पर श्रीलंका की टीम बनी हुई है। इंग्लैंड के टॉप-5 में आने से फाइनल की दौड़ और भी कठिन हो गई है। अब टॉप-5 पर रहने वाली टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

मौजूदा समय में क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल 

रैंक  टीम  कुल मैच खेले  प्वाइंट्स  पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स
1 भारत 9 74 68.52
2 ऑस्ट्रेलिया 12 90 62.50
3 न्यूजीलैंड 6 36 50.00
4 इंग्लैंड 14 69 41.07
5 श्रीलंका 5 24 40.00
6 साउथ अफ्रीका 6 28 38.89
7 पाकिस्तान 5 22 36.66
8 बांग्लादेश 4 12 25.00
9 वेस्टइंडीज 9  20 18.52

ये भी पढ़ें: KKR ने मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया कप्तान बनने का ऑफर, चौंकाने वाला है नाम

कैसे मिलते है प्वाइंट्स 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में किसी भी टीम को मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाते हैं। मैच टाई होने पर 6 अंक, ड्रॉ होने पर 4 अंक और हारने पर कोई अंक नहीं दिया जाता है। वहीं, पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई होने पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई प्वाइंट्स नहीं दिया जाता है। पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाता है। ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के तो कोच से ही भिड़ पड़े पाकिस्तानी कप्तान, वीडियो वायरल ये भी पढ़ें: IPL में युवराज सिंह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार इस भूमिका में नजर आ सकते हैं युवी ये भी पढ़ें: अंपायर ने खोल दी पाकिस्तानी विकेटकीपर की पोल, कहा ‘कबूतर की तरह…’


Topics:

---विज्ञापन---