ICC ODI Rankings: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 29 अक्टूब से सेमीफाइनल की जंग शुरू होने जा रही है. पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. यह मुकाबला गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले आईसीसी ने मंगलवार को महिला वनडे की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को बड़ा झटका लगा है. वहीं, भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर नंबर-1 पर अपना कब्जा बरकरार रखा है और अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल कर तहलका मचा दिया है.
---विज्ञापन---
स्मृति मंधाना की बादशाहत बरकरार
टीम इंडिया की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जिसका उन्हें आईसीसी रैंकिंग में इनाम मिला है. ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में मंधाना ने अपनी बादशाहत बरकरार है और नंबर-1 की स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन की पारी के बाद मंधाना ने वनडे रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 828 रेटिंग हासिल कर ली है.
---विज्ञापन---
इसी के साथ मंधाना अब दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर से लगभग 100 रेटिंग पॉइंट की बढ़त बना ली है. गार्डनर के खाते में 731 रेटिंग पॉइंट्स है. गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद रैंकिंग में 6 पायदोनों की लंबी छलांग लगाई है. वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि इंग्लैंड की एमी जोन्स ने 4 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 9वें नंबर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अपनी फॉर्म को लेकर टेंशन में नहीं कप्तान सूर्या, ऑस्ट्रेलिया में आलोचकों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब!
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हुआ बड़ा नुकसान
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भले ही ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन कंगारू खिलाड़ियों को रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई कप्ताना एलिसा हीली को 3 पायदान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे से लुढ़ककर छठे नंबर पर पहुंच गई है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को 2 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है और वो पांचवें स्थान पर खिसक गई है.
वहीं, इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रेट को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वो 711 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर आ गई है. वहीं, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक पायदान के नुकसान के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई है. इसके अलावा, चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर रहने के बावजूद प्रतिका रावल ने 564 की रेटिंग के साथ 27वें स्थान पर पहुंच गई है. प्रतिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी.