TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा, टॉप-10 में 5 बॉलर्स शामिल

ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में तो कंगारू टीम के तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। […]

Australia Team
ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में तो कंगारू टीम के तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में महज 27 रनों पर ही ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए थे। जबकि स्कॉट बौलेंड ने विकेटों की हैट्रिक ली थी। अब आईसीसी की ताजा गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को तगड़ा फायदा पहुंचा है। टॉप-10 गेंदबाजों में 5 बॉलर्स ऑस्ट्रेलिया के शामिल हैं।

टॉप-10 में 5 ऑस्ट्रेलियाई शामिल

आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, स्कॉट बौलेंड, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क शामिल है। पैट कमिंस नंबर-3, जोश हेजलवुड नंबर-4, स्कॉट बौलेंड नंबर-6, नाथन लियोन नंबर-8 और मिचेल स्टार्क नंबर-10 पर मौजूद हैं। रैंकिंग में स्कॉट बौलेंड को 6 स्थान का फायदा मिला है। इससे पहले बौलेंड 14वें पायादन पर थे। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 176 रनों से शिकस्त दी थी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के चलते मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी स्टार्क को ही चुना गया।

नंबर-1 पर मौजूद जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले पायदान पर बने हुए हैं। बुमराह के 901 अंक है। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक इंग्लैंड सीरीज में जसप्रीत 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। पहले मैच की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद तीसरे मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे। हालांकि दूसरे मैच में उनको आराम दिया गया था। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स में मिली हार के बाद रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, इंग्लिश क्रिकेटर बना नंबर-1


Topics:

---विज्ञापन---