ICC T20 Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग जारी कर दी गई है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को गुड न्यूज मिली है। उन्होंने टॉप-10 की रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है। वह अब टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं। इसी के साथ भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बादशाहत पर खतरा मंडरा गया है।
सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंचे बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली है। वह इस सीरीज में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर थे। पांचवें टी-20 में उन्होंने अर्धशतक बनाया था। उन्होंने चार पारियों में 125 रन बनाए। इस प्रदर्शन का उन्हें फायदा हुआ है। ICC T20I बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सूर्यकुमार यादव से अंतर को कम कर दिया है।