TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025 में संजू सैमसन का खेलना मुश्किल, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है रिजर्व के तौर पर मौका

Sanju Samson: संजू सैमसन की चोट ने उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर कर दिया है। उनके ना होने पर टीम मैनेजमेंट चैम्पियंस ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर मौका दे सकती है।

Sanju Samson
Champions Trophy 2025: अब से कुछ दिनों में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चोट लग गई और वह लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी। वह ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यात्रा करने वाले रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में एकदम सही फिट हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है और वे कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि अब जब वह एक महीने के लिए मैदान से बाहर हैं तो टीम को अन्य ऑप्शन पर विचार करना चाहिए। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जिन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

सिराज को मिल सकता है मौका 

मेगा इवेंट के लिए भारत की टीम को देखते हुए उसे पेस डिपार्टमेंट में मजबूती की जरूरत है। भारत के पास केवल तीन स्पेशलिस्ट पेसर हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। इनमें से दो पेसर बुमराह और शमी फिलहाल चोटिल हैं और पूरी तरह फिट नहीं है। इसको देखते हुए टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है। सिराज दुर्भाग्य से टीम के लिए सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में नहीं हैं। यह भी पढ़ें: WPL 2025: कब, कहां फ्री में देख सकते हैं मैच? यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल करने की मांग 

अगला स्थान नितीश कुमार रेड्डी के लिए होना चाहिए। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया और उन्हें भविष्य का हार्दिक पांडया माना जा रहा है। रेड्डी को भी टीम में शामिल करने की मांग की गई थी, जब उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐतिहासिक शतक लगाया था। हार्दिक पांड्या इस भारतीय टीम के मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर (एमवीपी) हैं और उनका बैकअप होना जरूरी है। अब टीम तीसरे ऑप्शन के रूप में वरुण चक्रवर्ती या हर्षित राणा में से किसी एक को चुन सकती है। चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरी सीरीज में 9.86 की शानदार औसत से 14 विकेट लिए। अगर वह टीम में होते तो निश्चित तौर पर एक्स-फैक्टर होते। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत. रवींद्र जडेजा। यह भी पढ़ें: अब इस टूर्नामेंट में सूर्या-दुबे लगाएंगे चौके-छक्के, चैंपियन टीम में मिली जगह


Topics:

---विज्ञापन---