ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले साल पाकिस्तान में होने जा रहा है लेकिन अभी तक इसमें टीम इंडिया के खेलने की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। जिसको लेकर बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने है। जहां टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया को बुलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। वहीं अब इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को जारी करने को लेकर ब्रॉडकास्टर्स आईसीसी के ऊपर दबाव बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस कारण जारी नहीं हुआ शेड्यूल
पाकिस्तान के द नेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल शेड्यूल इस सप्ताह की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद थी। लेकिन भारत की भागीदारी और हाइब्रिड मॉडल का पालन किया जाएगा या नहीं, इस बारे में चल रही उलझन के कारण शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं वो RCB का प्लेयर? रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी जड़कर मचाया तहलका
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने आईसीसी और पीसीबी के सामने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। तब से अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान भी यूएई में भारत के मैचों की मेजबानी करने के लिए सहमत नहीं है। ऐसा लगता है कि ब्रॉडकास्टर्स ने 3 बिलियन डॉलर के सौदे में 2027 तक सभी ICC आयोजनों के अधिकार हासिल कर लिए हैं, वे टेंशन में दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला खतरे में पड़ सकता है, जो सभी टीमों में सबसे अधिक दर्शकों को आकर्षित करता है।
दरअसल टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी होने से ब्रॉडकास्टरों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रचार और मार्केटिंग रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। इस बीच बीसीसीआई के लिए यह निर्णय बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं है, क्योंकि सरकार से मंजूरी मिलना संभव नहीं है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आईसीसी भारत की मांग के आगे झुकेगी या नहीं, लेकिन व्यावसायिक कारणों से रोहित शर्मा और कंपनी का भाग लेना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: 30 दिन के अंदर दो बार होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, नोट कर लें डेट