---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की बैठक से पहले PAK को सताया ‘डर’, इस काम से किया इनकार

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी 29 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बैठक करने वाली है। उससे पहले पाकिस्तान ये काम करने से इनकार कर दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 28, 2024 12:45
Share :
ICC Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक बीसीसीआई और पीसीबी का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, जबकि पाकिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में करवाने के लिए तैयार नहीं है। इससे पहले एशिया कप 2022 के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, लेकिन तब पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी।

वहीं इस बार पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में ही आयोजित करने के अपने रुख पर अड़ा हुआ है। यदि इस विवाद के बीच दोनों पक्ष अड़े रहते हैं तो किसी एक को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। जिसके चलते सभी हितधारकों को महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान हो सकता है।

---विज्ञापन---

29 नवंबर को होगी आईसीसी की बैठक

वहीं अब इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी ने 29 नवंबर को एक बैठक बुलाई है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा है, यहां तक कि उन्हें इस टूर्नामेंट के खर्च के लिए ज्यादा वित्तीय भत्ता भी आईसीसी दे रही है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अनसोल्ड रहने के बाद भी आईपीएल खेल सकते हैं पृथ्वी शॉ, आखिर कैसे है वापसी संभव?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी की इस बैठक से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ कर दिया है कि “हमारा रुख बिल्कुल साफ है। मैं वादा करता हूं कि हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा काम करेंगे। मैं लगातार आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम उनसे लगातार बात कर रही है। हम अभी भी अपने रुख पर स्पष्ट हैं कि यह स्वीकार्य नहीं है कि हम भारत में क्रिकेट खेलें और वे यहां क्रिकेट न खेलें। जो भी होगा, समानता के आधार पर होगा।”

ज्यादा पैसे के लिए नहीं बेचेंगे अपने अधिकार

इसके अलावा मोहसिन नकवी ने ये भी कहा कि, “हम सिर्फ ज्यादा पैसे के लिए अपने अधिकार नहीं बेचेंगे। ऐसा कभी नहीं होगा लेकिन हम पाकिस्तान के लिए जो भी सबसे अच्छा होगा वो करेंगे। वहीं जय शाह चेयरमैन बनने के बाद आईसीसी के हितों के बारे में सोचेंगे।”

ये भी पढ़ें:- VIDEO: WTC Final में ऐसे पहुंचेगी टीम इंडिया, यहां समझे पूरा समीकरण

 

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Nov 28, 2024 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें