TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ICC जल्द बदलने वाला है खेल के 5 बड़े नियम! फील्डिंग टीम का बढ़ जाएगा सिरदर्द

ICC: जल्द ही आईसीसी 5 और नए नियमों को लागू कर सकता है। इन नियमों के लागू होने से फील्डिंग टीम की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। हालांकि आईसीसी के इन नियमों के कारण मुकाबला पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ICC

ICC: क्रिकेट पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बदल गया है। फैंस के लिए इसे और मजेदार बनाने के लिए आईसीसी लगातार नए नियमों को लागू कर रही है। ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि जल्द ही आईसीसी 5 और नए नियमों को लागू कर सकता है। इन नियमों के लागू होने से फील्डिंग टीम की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। हालांकि आईसीसी के इन नियमों के कारण मुकाबला पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

टेस्ट क्रिकेट को बेहतर करना चाहता है आईसीसी 

मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में ओवर रेट का नियम लागू है, लेकिन उसके बाद भी 90 ओवर नहीं फेंके जा रहे हैं। ऐसे में आईसीसी अब इसके लिए नया नियम ला सकती है। टेस्ट क्रिकेट में ओवर रेट का ध्यान रखने के लिए आईसीसी अब स्टाफ क्लॉक को लागू कर सकती है। जिससे अब टेस्ट क्रिकेट में भी समय ज्यादा बर्बाद नहीं होगा। इसके अलावा ज्यादा स्लाइवा प्रयोग करके बॉल खराब होने पर अंपायर गेंद को बदलने पर मजबूर नहीं होगा। इतना ही नहीं डीआरएस रिव्यू सिस्टम के फोटो कॉल पर भी कुछ बड़े बदलाव जल्द हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

फील्डिंग टीम पर बढ़ने वाला है दबाव 

आईसीसी इसके साथ ही एक और नियम बदलना चाहती है। अगर फील्डर को साफ नहीं है कि उसके कैच सही से पकड़ा है या नहीं ऐसे में वो अगर आउट करार देने की बार-बार अपील करता है, तो अंपायर उस गेंद को नो बॉल करार दे सकता है। इसके अलावा अगर कोई बल्लेबाज शॉर्ट रन लेता है, तो बल्लेबाज को 5 रनों की पेनल्टी लगाई जा सकती है। इसके अलावा अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेगा कि अगली गेंद पर स्ट्राइक किस बल्लेबाज को लेते हुए देखना चाहते हैं। फिलहाल आईसीसी इन नियमों को लागू करने के बारे में सोच रही है, लेकिन अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कोहली-रोहित की दीवानगी तो देखिए! 4 महीने पहले ही हाउसफुल हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम


Topics:

---विज्ञापन---