Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स का टॉप-3 में पहुंचना हुआ मुश्किल, अब करना होगा ये काम

Uttarakhand Premier League: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 की जंग अब रोमांचक हो गई है. सुपर 3 में पहुंचने के लिए देहरादून वॉरियर्स और ऋषिकेश फाल्कन्स के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों ही टीमें सुपर 3 में पहुंचने की दावेदार हैं. ऐसे में देहरादून कैसे सुपर 3 में पहुंच सकती है. आइए समीकरण पर एक नजर डालते हैं.

Uttarakhand Premier League: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच गया है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. फैंस की नजरें देहरादून वॉरियर्स पर हैं. इस टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. देहरादून को सुपर 3 में पहुंचने के लिए कहीं न कहीं किस्मत का साथ चाहिए, क्योंकि टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है. देहरादून वॉरियर्स और ऋषिकेश फाल्कन्स के बीच सुपर 3 में पहुंचने के लिए जंग जारी है.

देहरादून को टॉप-3 में पहुंचने के लिए क्या करना होगा

दरअसल, देहरादून को ऋषिकेश फाल्कन्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. देहरादून को केवल जीत ही नहीं बल्कि अच्छे रन रेट से मुकाबला अपने नाम करना होगा. ऋषिकेश भी सुपर 3 में पहुंचने की दावेदार है. आज हो रहे मुकाबले में अगर ऋषिकेष हार भी जाती है तब भी उसके पास दूसरे मैच को अच्छे रन रेट से जीतने के बाद भी सुपर 3 में पहुंचने का मौका होगा. हालांकि फिर देहरादून और ऋषिकेष के बीच रन रेट के आधार पर ही किसी एक टीम को सुपर 4 में एंट्री मिलेगी.

---विज्ञापन---

देहरादून ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 3 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ऋषिकेश ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 3 मैच में जीत हासिल की है और 2 मैच टीम को गंवाना पड़ा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन


पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

क्रमटीममैचजीतहारटाईकोई परिणाम नहीं (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)पिछला प्रदर्शन
1हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास6510010+2.022जीत, हार, जीत, जीत, जीत
2नैनीताल एसजी टाइगर्स541008+0.477जीत, जीत, जीत, जीत, हार
3ऋषिकेश फाल्कन्स431006+0.484-, जीत, हार, जीत, जीत
4देहरादून वॉरियर्स532006+0.321जीत, हार, जीत, हार, जीत
5पिथौरागढ़ हरिकेंस513013-1.526हार, हार, हार, जीत, NR
6टिहरी टाइटंस615002-1.497जीत, हार, हार, हार, हार
7यूएसएन इंडियंस504011-1.528हार, हार, हार, हार, NR

ये भी पढ़ें:- IND vs WI Test day 2 live: भारत ने खत्म की लीड, राहुल-गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी, बैकफुट पर विंडीज के बॉलर


Topics:

---विज्ञापन---