Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

हैट्रिक और 6 विकेट, 19 गेंद में तबाह इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर, इंग्लैंड में छाया पाकिस्तान स्टार गेंदबाज

Vitality Blast T20: बर्मिंघम बियर बनाम डर्बीशायर के बीच खेले गए मुकाबले में इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने सिर्फ 19 गेंदों में ही 6 विकेट लेकर मैच पलट दिया. इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने मुकाबले में हैट्रिक लेकर भी कमाल कर दिया है.

Hasan Ali

Vitality Blast T20: आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद इंग्लैंड में अब टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है। जहां पर एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। बर्मिंघम बियर बनाम डर्बीशायर के बीच खेले गए मुकाबले में इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने सिर्फ 19 गेंदों में ही 6 विकेट लेकर मैच पलट दिया। इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने मुकाबले में हैट्रिक लेकर भी कमाल कर दिया है।

पाकिस्तानी गेंदबाज ने मचाया धमाल 

फिलहाल पाकिस्तानी टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हसन अली फिलहाल विटैलिटी ब्लास्ट T20 में डर्बीशायर के खिलाफ धमाल मचा रहे हैं। बर्मिंघम बियर के लिए खेलते हुए हसन अली ने 3.1 ओवर में 23 रन खर्च करके 6 विकेट अपने नाम किया है। मुकाबले के 16वें ओवर में ही हसन ने लगातार 3 गेंदों में हैट्रिक लेकर सभी को हैरान कर दिया। इंग्लिश सरजमीं पर हसन अली हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में हसन अली ने बांग्लादेश के खिलाफ भी कमाल किया था।

---विज्ञापन---

जानिए कैसा रहा मैच का हाल 

मुकाबले में बर्मिंघम बियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। जिसमें एलेक्स डेविड ने 49 रन तो वहीं टॉम लेथम ने भी 58 रनों की पारी खेली थी। 200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशायर ने 17.1 ओवर में सिर्फ 141 रन बनाए। हसन अली के आगे डर्बीशायर के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल नजर आए। जिस अंदाज में हसन अली फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हे जल्द ही पाकिस्तान की वनडे टीम में भी दोबारा मौका मिल सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सगाई के बाद जमकर नाचीं प्रिया सरोज, शर्माते नजर आए रिंकू सिंह


Topics:

---विज्ञापन---