---विज्ञापन---

MI Vs GT: हार्दिक पांड्या को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहले ही मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी

IPL 2024 के 5वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया। MI की हार की वजह कप्तान हार्दिक पांड्या का ओवर कॉन्फिडेंस रहा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 25, 2024 12:11
Share :
Hardik Pandya overconfidence Gujarat Titans beat Mumbai Indians by 6 runs
मुंबई इंडियंस ने हार के साथ किया आगाज। इमेज क्रेडिट- IPL

MI Vs GT: IPL 2024 के 5वें मुकाबले में रविवार को रोमांच की हद पार हो गई। दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया। एक समय मुंबई के लिए जीत काफी आसान लग रही थी, लेकिन फिर फ्रेंचाइजी के नए नवेले कप्तान के ओवर कॉन्फिडेंस और कुछ गलत फैसलों ने कमजोर नजर आने वाली गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी।

हार्दिक ने लुटा दिए रन

मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने खुद पहला ओवर करने का फैसला लिया। इस ओवर में गुजरात की सलामी जोड़ी ने 11 रन बना दिए। दूसरे ओवर में वुड ने मुंबई की वापसी कराई और सिर्फ 7 रन खर्च किए। इस बीच ओवर कॉन्फिडेंस से भरे हुए पांड्या ने तीसरे ओवर किया और 9 रन खर्च कर दिए। चौथे ओवर में हार्दिक ने जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई। बुमराह ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। हार्दिक को शुरुआत से ही गुजरात पर दबाव बनाना था, लेकिन वह अपने ओवर निकालने में लगे रहे।

---विज्ञापन---

1 विकेट तक नहीं ले पाए हार्दिक

रविवार को मुंबई ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। ऐसे में टीम के पास हार्दिक से बेहतर गेंदबाजी विकल्प मौजूद थे, लेकिन हार्दिक ने उन्हें इस्तेमाल नहीं करते हुए खुद ही 3 ओवर किए। इन 3 ओवर में हार्दिक को सफलता तो एक भी नहीं मिली और उन्होंने 10 की इकॉनमी से 30 रन भी लुटा दिए। ऐसे में गुजरात को एक बड़ा लक्ष्य बनाने का मौका मिल गया। अगर हार्दिक कुछ रन बचा लेते तो शायद मुंबई इस मैच को जीत भी सकती थी। मुंबई को सिर्फ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भी मैच के दौरान हार्दिक द्वारा लिए गए कई फैसलों की काफी आलोचना हो रही है।

बल्ले से भी फेल रहे हार्दिक

गेंदबाजी में फेल होने के बाद हार्दिक बल्ले से भी कोई खास कमाल नहीं कर सके। टॉप ऑर्डर से मिली अच्छी शुरुआत के बाद भी वह मैच फिनिश करने में नाकाम रहे। उन्होंने 4 गेंदों पर 11 रन बनाए। इस दौरान मुंबई के कप्तान ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। हार्दिक को अगर मैच खत्म करना था तो उन्हें क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, लेकिन वह बड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: रोहित समझाते रहे, पांड्या इग्नोर करते गए, हार के बाद हिटमैन ने लगाई हार्दिक को फटकार

ये भी पढ़ें: IPL 2024: MI की मुट्ठी में थी जीत! हार्दिक की इस एक गलती ने जीता हुआ मैच हराया

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 25, 2024 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें