Hardik Pandya Natasa Stankovic: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए ये साल अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। पहले चोट के चलते वे काफी समय तक टीम से बाहर रहे, उसके बाद आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनकर लौटे। सीजन-17 हार्दिक के लिए बेहद खराब रहा। पूरे सीजन के दौरान पांड्या को मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
वहीं अब सोशल मीडिया पर काफी खबरें चल रही हैं कि हार्दिक पांड्या का तलाक होने जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक उनसे तलाक लेने वाली है। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर @NCMIndiaa ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि ऐसी अफवाहें हैं कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके समझौते के अनुसार हार्दिक अपनी कुल संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा नताशा को देना होगा।
ये भी पढ़ें:- ‘मेरे पास समय नहीं है…’एक और दिग्गज ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने से किया इनकार